New statue of ‘Goddess of Justice’ installed in Supreme Court : बुधवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में ‘न्याय की देवी’ की नई मूर्ति (New statue of ‘Goddess of Justice’) लगवाई।
इसे सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की Library में स्थापित किया गया है। मूर्ति की विशेषता यह है कि इसकी आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है।
परंपरागत मूर्ति की तरह इसके एक हाथ मे तराजू है, पर दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारत के संविधान की किताब है।
प्रतिमा में न्याय की देवी को भारतीय वेषभूषा में दर्शाया गया है। वह साड़ी में दर्शाई गई हैं। सिर पर सुंदर का मुकुट भी है। माथे पर बिंदी, कान और गले में पारंपरिक आभूषण भी नजर आ रहे हैं।
क्या संदेश दे रही नई मूर्ति
ध्यान से देखें तो पता चलेगा कि नई मूर्ति साफ संदेश दे रही है कि न्याय अंधा नहीं है। वह संविधान के आधार पर काम करता है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह मूर्ति चीफ जस्टिस DY Chandrachud की पहल पर लगाई गई है।