नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अपने कामकाज के तरीकों, मौजूदा सुनवाइयों और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए मंथली न्यूजलेटर लॉन्च (Monthly Newsletter Launched) किया है। इसे ‘सुप्रीम कोर्ट क्रॉनिकल’ नाम दिया गया है।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह न्यूजलेटर सुप्रीम कोर्ट के काम करने के तरीकों की जानकारी देने वाला अहम सोर्स बनेगा।
इसके जरिए कोर्टरूम (Courtroom) के अंदर और बाहर की सभी जानकारियां लोगों को मिल सकेंगीं। इस न्यूजलेटर के पहले संस्करण के प्रकाशन से पहले CJI ने जानकारी दी कि इस न्यूजलेटर में कोर्ट के इतिहास की झलक, देश के कानूनी परिदृश्य को परिभाषित करने वाले प्रमुख फैसलों और न्यायपालिका की शपथ को बनाए रखने के लिए दिन-रात काम करने वाले बेहतरीन लोगों की कहानियां मिलेंगीं।
कोर्ट के लिए पारदर्शिता का नया दौर शुरू हो रहा
CJI बोले कि मुझे उम्मीद है कि इस Newsletter से न्याय देने की प्रक्रिया पर रोशनी डाली जा सकेगी। साथ ही लोगों को ये भी पता चलेगा कि कोर्ट के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए लगातार कितनी कोशिशें की जा रही हैं। इसके साथ ही कोर्ट के लिए पारदर्शिता, जुड़ाव और बेहतरी का एक नया दौरा शुरू हो रहा है।