CJI DY चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार, बोले, “मेरे अधिकार के साथ ये ट्रिक्‍स नहीं चलेगा”

इससे पहले फरवरी में मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने एक याचिका को सूचीबद्ध करने पर आपत्तिजनक शब्दों (Offensive Words) के इस्तेमाल पर सीनियर वकील को फटकार लगाते हुए उन्हें कोर्ट से बाहर जाने का आदेश दिया था

News Update
3 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश CJI DY चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने मंगलवार को एक वकील (Lawyer) को जमकर फटकार लगाई।

वो वकील अपनी याचिका (Petetion) पर सुनवाई के लिए पहले की तारीख देने का दबाव बना रहा था।

CJI ने वकील से कहा, “मेरे साथ ये ट्रिक्‍स (Tricks) मत चलिए। यहां अर्जी दाखिल करने के बाद यह मत कहें कि जल्‍दी डेट (Date) के लिए कहीं और दाखिल कर दूं। मेरे अधिकार के साथ खिलवाड़ न करें।”CJI DY चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार, बोले, "मेरे अधिकार के साथ ये ट्रिक्‍स नहीं चलेगा'' CJI DY Chandrachud reprimanded the lawyer, said, "These tricks will not work with my authority"

चीफ जस्टिस नाराज हो गए नाराज

यह मामला उस वक्‍त हुआ, जब वकील (Lawyer) ने केस की सुनवाई के लिए जल्‍दी तारीख देने की मांग की।

वकील ने चीफ जस्टिस (Chief Justice) की अगुवाई वाली बेंच से कहा कि अगर बेंच अनुमति दे, तो वह किसी दूसरी बेंच (Bench) के सामने अर्जी दाखिल कर दें।

- Advertisement -
sikkim-ad

इतना सुनते ही चीफ जस्टिस (Chief Justice) नाराज हो गए। उन्‍होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है। ऐसे नहीं चलेगा।CJI DY चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार, बोले, "मेरे अधिकार के साथ ये ट्रिक्‍स नहीं चलेगा'' CJI DY Chandrachud reprimanded the lawyer, said, "These tricks will not work with my authority"

कोशिश न करें मेरी अथॉरिटी को चुनौती देने की

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चीफ जस्टिस की अध्‍यक्षता वाली बेंच (Bench) के समक्ष हुए इस घटनाक्रम में वकील (Lawyer) ने तुरंत माफी मांग ली।

वकील ने कहा- “मीलॉर्ड, मुझे माफ कर दीजिए।” इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने कहा कि आपकी माफी को स्‍वीकार किया जाता है, लेकिन याद रखें कि मेरी अथॉरिटी (Authority) को चुनौती देने की कोशिश न करें।

इसके साथ ही उन्‍होंने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 अप्रैल तय कर दी।

अपना आपा खो दिया मुख्य न्यायाधीश ने

इससे पहले फरवरी में मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने एक याचिका को सूचीबद्ध करने पर आपत्तिजनक शब्दों (Offensive Words) के इस्तेमाल पर सीनियर वकील को फटकार लगाते हुए उन्हें कोर्ट से बाहर जाने का आदेश दिया था।

CJI डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट विकास सिंह (Vikas Singh) के बीच तीखी बहस हुई थी।

मुख्य न्यायाधीश ने अदालत में अपना आपा खो दिया और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह (Vikash Singh) को एक याचिका की लिस्टिंग पर आपत्तिजनक शब्दों के लिए कोर्ट से बाहर जाने का आदेश दिया था।

Share This Article