CJI Reacted to Postponement of the Case : CJI डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने वकीलों से कहा है कि जब जरूरी हो तो ही सुनवाई टालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ डेटा जुटाए हैं।
इनके मुताबिक अगर सिर्फ आज की बात करें तो अभी तक 178 मुकदमों की सुनवाई को टालने की मांग की गई है। जबकि इसी साल सितंबर और अक्टूबर में कुल 3688 मामलों की सुनवाई टालने की मांग की गई थी।
न्यायलय पर से भी नागरिकों का भरोसा टूटेगा
CJI कहा कि मामलों को टालने की मांग से शीघ्र सुनवाई करने का उद्देश्य ही विफल हो जाता है। मैं आपको बता दूं कि ये चलन हाईकोर्ट (High Court) में नहीं है।
अगर सिर्फ सुनवाई को टाला जाएगा तो इससे हमारे न्यायलय पर से भी नागरिकों का भरोसा टूटेगा। मैं बार के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि जब तक वास्तव में आवश्यक न हो, सुनवाई टालने की मांग न करें।
अदालत में भड़के CJI, वकील का मोबाइल फोन जब्त
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब CJI ने इस तरह की कोई टिप्पणी की हो। कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया CJI ने एक वकील को कड़ी फटकार लगाई।
CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट रूम में एक वकील के मोबाइल फोन पर बात करने पर कड़ी आपत्ति जताई। दरअसल, CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) की पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी।
इस दौरान एक वकील कोर्ट रूम में ही फोन पर बात करने लगे। जिसपर नाराज होकर CJI ने कार्यवाही बीच में रोक दी।इसके बाद उन्होंने वकील को फटकार लगाते हुए कहा था कि ये क्या मार्केट (Market) है जो आप फोन पे बात कर रहे हैं? इनका मोबाइल ले लो।”चीफ जस्टिस ने अदालत कर्मियों से वकील का मोबाइल फोन जब्त करने का आदेश दिया।
सुनवाई टालने की मांग करना गलत
CJI ने वकीलों से आगे कहा कि सितंबर में 2361 मुकदमों में आगे की तारीख मांगी गई। अगर मैं आपको बताऊं तो हर दिन औसतन 59 मामले ऐसे आ रहे हैं।
एक ओर मामलों को त्वरित आधार पर सूचीबद्ध किया जाता है। दूसरी ओर, उन पर जल्द सुनवाई की मांग की जाती है, फिर उन्हें सूचीबद्ध किया जाता है और फिर उन्हें टाल दिया जाता है।
मैं बार के सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि जब तक वास्तव में आवश्यक न हो, सुनवाई टालने की मांग न करें। अगर ऐसा ही होता रहा तो ये यह तारीख पे तारीख कोर्ट (Court) नहीं बन सकता। इससे हमारे न्यायालय पर नागरिकों का भरोसा टूट जाएगा।