CJI UU ललित 24 सितम्बर को पटना में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सेमिनार में होंगे शामिल

Central Desk
1 Min Read

पटना: देश प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित (Chief Justice of India UU Lalit) 24 सितंबर को पटना (Patna) पहुंच रहे हैं। वह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Council of India) के सेमिनार में शामिल होंगे। यह जानकारी काउंसिल के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा (Chairman Manan Kumar Mishra) ने दी।

उन्होंने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि SC के प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित होंगे। सुप्रीम कोर्ट (SC) के सीनियर जज और दूसरे हाई कोर्ट के जज भी सेमिनार में हिस्सा लेंगे।

मिश्रा ने बताया कि सेमिनार का विषय समाज के निर्माण में वकीलों का योगदान है। सेमिनार में पटना हाई कोर्ट (Patna HC) के मुख्य न्यायाधीश सहित सभी जजों को आमंत्रित किया गया है। सभी वकील संघों को आमंत्रित किया जा रहा है।

Share This Article