लातेहार: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू गांव में शनिवार की रात दो समुदायों के बीच झड़प (Clashes Between Communities) हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनावपूर्ण माहौल है।
हालांकि, लातेहार SP Anjani Anjan के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर हालात को संभाला। पुलिस रविवार को भी गांव में कैंप कर रही है।
बताया जाता है कि पतरातू गांव में शुक्रवार को सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम (Idol Immersion Program) चल रहा था। इसी बीच दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंचे और मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों से मारपीट करने लगे।
इससे माहौल बिगड़ गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
इसके बाद ग्रामीणों ने मूर्ति विसर्जन में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाना में आवेदन दिया। इस बात को लेकर एक बार फिर गांव में तनाव उत्पन्न हो गया।
गांव में शांति समिति की बैठक करने की अपील
शनिवार की रात दोनों समुदायों के लोग भिड़ गए और मारपीट होने लग गई। इसमें एक युवक को चोट भी आई, जिसे सदर अस्पताल लाया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर गए।
सूचना पर तत्काल Latehar SP अंजनी अंजन पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने दोनों पक्षों के प्रबुद्ध लोगों ने ग्रामीणों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम (Vaidyanath Ram) ने भी गांव पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझाया। उन्होंने गांव में शांति समिति की बैठक करने की अपील की।