हजारीबाग में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

News Aroma Media
3 Min Read

हजारीबाग: जिले के पदमा थाना (Padma Police Station) क्षेत्र अंतर्गत उरवां मोड़ स्थित रोमी बंगला के पास शुक्रवार को ग्रामीणों और पुलिस (Police) के बीच करीब 3 घंटे हिंसक झड़प हुई।

इस दौरान कई जवान और ग्रामीण घायल हो गए। पथराव में जवान अमित कुमार सिंह को चोट लगी।

एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई। पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए अश्रु गैस छोड़ने पड़े। पूरा मामला 10 डिसमिल जमीन से जुड़ा हुआ है।

प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने

बताया जाता है कि BSF में सेवा दे रहे जवान प्रकाश कुमार शर्मा को सैनिक बंदोबस्ती के तहत 10 डिसमिल जमीन दी गई थी। उस जमीन पर पहले से ही लोग बसे हुए हैं।

जवान ने जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन को आवेदन दिया था। प्रशासन उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंची, तो उस जमीन पर बसे लोगों ने विरोध कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

विरोध करने के दौरान गांव वालों का भी समर्थन मिला। ऐसे में प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने आ गए।

ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस कारण स्थिति बेकाबू हो गई। स्थिति को देखते हुए आंसू गैस छोड़ भीड़ को तितर-बितर किया गया।

उन्हें न्याय नहीं मिला

BSF में सेवा दे रहे जवान प्रकाश कुमार शर्मा को दिसंबर, 2022 में सैनिक बंदोबस्ती के तहत रोमी गांव में 10 डिसमिल जमीन बंदोबस्ती पट्टा के तौर पर दिया गया।

प्रकाश कुमार शर्मा 2023 में ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपनी जमीन पर काम कराने के लिए पहुंचे, तो उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

22 साल तक BSF में सेवा देने वाले जवान ने इसकी लिखित शिकायत DC, SP, SDM, CO और थाने से की। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला।

पहले कहा गया कि जमीन स्कूल की है

पदमा ओपी में 107 के तहत मामला दर्ज किया गया और 13 लोगों के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज की।

इनमें सुनील मेहता, सत्यनारायण मेहता, राजकुमार मेहता, पीरु मेहता, नरेश मेहता, सुरेंद्र मेहता, महरुम मेहता समेत कई अन्य के नाम दिए गए।

पहले यह कहा गया कि यह जमीन स्कूल की है। इस कारण इस पर काम करने के लिए नहीं दिया जाएगा।

जब स्कूल ने स्पष्ट किया कि यह जमीन उसकी नहीं है, तो स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक जमीन कह कर विरोध किया और उस पर निर्माण करने से रोका।

इस बात को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी दल बल के साथ उस 10 डिसमिल जमीन को मुक्त कराने के लिए पहुंचे थे, जहां हिंसक झड़प हो गई।

Share This Article