धनबाद में शादी में डांस करने को लेकर मारपीट, दूल्हा सहित 6 जख्मी

थाना प्रभारी राज कपूर ने बताया कि वर व वधु पक्ष में मारपीट की घटना हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों में किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत नहीं की है

News Desk
2 Min Read

धनबाद: धनसार थाना (Dhansar Police Station) क्षेत्र की Jha Colony में मंगलवार की रात DJ साउंड (DJ Sound) पर डांस (Dance) करने को लेकर वर व वधु पक्ष के बीच मारपीट हुई।

दूल्हा सहित छह लोगों को चोटें आई हैं। दूल्हा और उसके मामा और सराती पक्ष के मनोज दास, नितेश और रितेश भारती (Ritesh Bharti) का इलाज जोड़ाफाटक स्थित एक नर्सिंग होम (Nursing Home) में कराया गया।

स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मामले को शांत कराया

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी दोनों पक्ष उलझ गए। फिर धनसार थाना प्रभारी राज कपूर (Raj Kapoor) दल-बल के साथ पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मामले को शांत कराया।

इसके बाद शादी हुई। जानकारी के मुताबिक धनसार में अशोक सिंह (Ashok Singh) की पुत्री की शादी थी। बारात गया जिले के कष्ठा से धनसार आई थी।

डांस के दौरान हुआ विवाद

DJ पर वधु पक्ष के लोग डांस कर रहे थे। तभी वर पक्ष के लोग पहुंच कर नाचने लगे। डांस (Dance) करने के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच विवाद के मारपीट हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी राज कपूर ने बताया कि वर व वधु पक्ष में मारपीट की घटना हुई थी, लेकिन दोनों पक्षों में किसी ने भी थाने में लिखित शिकायत नहीं की है।

Share This Article