यरूशलम में इजरायल पर दो हमलों के बाद संघर्ष भड़का

News Desk

यरूशलम: विवादित पवित्र शहर यरूशलम (Jerusalem) में इजरायल (Israel) पर दो हमलों के मद्देनजर शनिवार शाम फिलीस्तीनियों और इजरायली पुलिस (Palestinians & Israeli Police) के बीच झड़पें हुईं।

इजरायली पुलिस शहर के अरब इलाकों में उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्होंने हमलावरों की सहायता की।

यरूशलम में इजरायल पर दो हमलों के बाद संघर्ष भड़का- Clashes erupt after two attacks on Israel in Jerusalem

सात इजरायलियों की गोली मारकर हुई हत्या

शुक्रवार शाम पूर्वी यरुशलम के निवासी एक फिलिस्तीनी (Palestinian) ने सात इजरायलियों (Israelis) की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया। शनिवार की सुबह शहर के 13 वर्षीय एक फिलिस्तीनी ने इजरायलियों के एक समूह पर गोली चला दी, जिसमें से दो घायल हो गए।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है, बलों को पत्थरबाजी, और आतिशबाजी (Fireworks) का सामना करना पड़ रहा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ (News Agency Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया (Social Media) पर फुटेज में यरूशलम के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर पटाखों की फायरिंग देखी गई।

यरूशलम में इजरायल पर दो हमलों के बाद संघर्ष भड़का- Clashes erupt after two attacks on Israel in Jerusalem

रेस्तरां में चली गोली

शनिवार को इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि एक फिलिस्तीनी हमलावर ने मृत सागर के पास एक रेस्तरां (Restraunt) में गोली चला दी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और हमलावर मौके से फरार हो गया।

इजरायली मीडिया (Israeli Media) ने यह भी बताया कि इजरायली सेना ने जेरिको के वेस्ट बैंक फिलिस्तीनी शहर में प्रवेश किया।

यरूशलम में इजरायल पर दो हमलों के बाद संघर्ष भड़का- Clashes erupt after two attacks on Israel in Jerusalem

इजरायल के प्रधान मंत्री ने की सुरक्षा कैबिनेट की बैठक

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने नवीनतम घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की।

इस हफ्ते की शुरुआत में वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजरायली सेना द्वारा एक छापे के परिणामस्वरूप नौ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी। इसके बाद फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों (Palestinian Terrorist Organizations) से बदला लेने का संकल्प लिया था।