CLAT 2025 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Consortium of National Law Universities) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
बताते चलें परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 2 घंटे की दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 तक होगी। इस बार रांची में इस परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं।
UG (LLB) और PG (LLM) पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षा झारखंड के अन्य शहरों जैसे जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद में भी होगी।
1. नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL), रांची
2. DAV गांधीनगर
3. DAV नीरजा सहाय
परीक्षा पैटर्न में हुआ है बदलाव
इस वर्ष CLAT के प्रश्न पत्र में बदलाव किया गया है। UG और PG दोनों स्तरों के पेपर में अब केवल 120 MCQ आधारित प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।
बताते चलें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। वहीं गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे (सिर्फ UG स्तर पर)।
रांची में 6 लॉ कॉलेज
राजधानी रांची में कुल 6 Law College हैं, जिनमें से नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।
यह देश के 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) में से एक है। सफल अभ्यर्थी BA LLB, BBA LLB और LLM जैसे कोर्स के लिए इन संस्थानों में नामांकन ले सकते हैं।
गौरतलब है कि CLAT 2025 में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को उनके स्कोर के आधार पर देशभर के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में दाखिला मिलेगा।