सिमडेगा: नगर परिषद में बोर्ड की बैठक नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू (Pushpa Kullu) की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में सबसे पहले शहरी क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने के लिए सफाई जमादारों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने नगर परिषद के सफाई कर्मियों के बीच आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का भी वितरण किया .
बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा (Durga Puja) को लेकर शहरी क्षेत्र में स्थित पूजा पंडाल एवं शहरी क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया गया .
सुचारु रुप से शौचालय की साफ सफाई का निर्देश
बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में विद्युत लाइट एवं एलईडी लाइट की मरम्मत कार्य की भी समीक्षा की गई .
पूजा को देखते हुए शहरी क्षेत्र में जो भी शौचालय (Toilet) उसे भी साफ सफाई कराकर सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, सिटी मैनेजर आकाश डेबिड सिंह, प्रफुल्ल बोदरा, जेई सहित नगर परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद थे.