रांची: भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और रांची की मेयर आशा लकड़ा बुधवार को देवघर पहुंचीं।
इस दौरान 16 सफाईकर्मियों ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपनी पीड़ा बतायी। ये सभी सफाईकर्मी पर्यटन विभाग के तहत बाबा वैद्यनाथ मंदिर में साफ-सफाई का काम करते हैं।
सफाईकर्मियों ने आशा लकड़ा को बताया कि हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
2018 से अब तक का वेतन बकाया है। ऐसी परिस्थिति में उनके हालात खराब हैं। परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की शिक्षा पैसे के अभाव में बाधित हो रही है।
उन्होंने आशा लकड़ा से आग्रह किया कि उनकी समस्याओं पर उचित पहल करते हुए जल्द से जल्द बकाये वेतन का भुगतान करा दें।
मेयर ने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों का पेट काटकर अपनी तिजोरी भर रही है।
क्या राज्य सरकार के पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि इन सफाईकर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान किया जा सके? ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
आशा लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों का शोषण न करे। अविलंब इन सफाईकर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान सुनिश्चित करे।
उन्होंने सफाईकर्मियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर सफाईकर्मी बबीता देवी, पार्वती देवी, राधा देवी, सरस्वती देवी, दिलीप राम, दिलीप वर्मा आदि उपस्थित थे।