हजारीबाग: जिले में शनिवार से 15 मई, 2023 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान (Cleanliness Fortnight Campaign) का शुरुआत समाहरणालय सभागार से किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला (District Level Workshop) का आयोजन कर अभियान संबंधी कई विस्तृत जानकारियां दी गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त दीक्षित ने कहा कि जिले में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पेयजल का उचित उपयोग, पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण के संदर्भ में आमजनों को एक पखवाड़ा तक जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पेयजल स्वच्छता विभाग (Drinking Water Sanitation Department) के साथ साथ MNREGA एवं 15 वें वित्त के माध्यम से आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार संरचना आदि का निर्माण किया जाएगा।