पश्चिमी सिंहभूम: जमशेदपुर (Jamshedpur) से आई भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो निगरानी विभाग (Corruption Control Bureau Monitoring Department) की टीम ने गुरुवार को चाईबासा (Chaibasa) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के कार्यालय में घूस लेते क्लर्क शंभू कुमार को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार झींकपानी प्रखंड के टोंटो गांव निवासी सागर हेस्सा से बिजनेस करने के लिए 10 दिसंबर, 2022 को गलत टेरिफ में सिक्यूरिटी मनी के रूप में ऑनलाइन 81,100 रुपये जमा किया था।
शंभू कुमार ने पांच हजार रुपये की मांग की
उसने इसकी वापसी के लिए आवेदन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल चाईबासा ग्रामीण के बड़ा बाबू शंभू कुमार को दिया था। शंभू कुमार ने पांच हजार रुपये की मांग की।
सागर ने रिश्वत देने से साफ मना किया और परेशान होकर इसकी शिकायत भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो निगरानी विभाग, जमशेदपुर में कर दी।
आरोपित क्लर्क विद्युत कॉलोनी खफ्फरसाई थाना मुफस्सिल में सरकारी मकान में रहता है।