CIP’s Clinical Psychologist Death: राजधानी रांची के सीआइपी के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट आशुतोष उपाध्याय (Ashutosh Upadhyay) की स्विमिंग पुल में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार वह बरियातू स्थित एक Swimming Pool में स्विमिंग सीखने गये थे। जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद उनका मौके पर ही निधन हो गया।
नवंबर माह में होने वाली थी शादी
वहीं सूचना मिलते ही उनके माता-पिता और परिजन सीआइपी परिसर रांची पहुंच चुके हैं। मूल रूप से वह गाजीपुर के रहने वाले थे।
उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जायेगा। उनका शव अंतिम दर्शन के लिए न्यू नर्सिंग क्वार्टर CIP में लाया गया था। वहां सीआइपी के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे। नवंबर माह में आशुतोष की शादी होने वाली थी।