प्रदीप यादव से करीबी संबंध : पूर्व इंजीनियर और हलका कर्मचारी से पूछताछ कर रही ईडी, पहले 7 लोगों के 13 ठिकानों पर…

इसके अलावा ED ने हलका कर्मचारी मनोज अकेला के घर पर भी छापेमारी की थी। ED को प्रदीप यादव के साथ करीबी संबंध होने की सूचना मिली

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची जोनल ऑफिस (Ranchi Zonal Office) में गुरुवार को पूर्व इंजीनियर शिवकुमार और हलका कर्मचारी मनोज अकेला से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम पूछताछ कर रही है।

दोनों का कांग्रेस MLA प्रदीप यादव से करीबी संबंध की बात सामने आई है।

30 मई के छापे में मिले थे कई डिजिटल डिवाइस व अन्य सामान

बता दें कि 30 मई को शिवकुमार के बरियातू फायरिंग रेंज स्थित घर पर ED ने छापामारी की थी।

डिजिटल डिवाइस, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क व अन्य सामान जब्त किए थे।

शिवकुमार से ही जुड़ी कंपनी हाइटेन कंस्ट्रक्शन, मैगनम डेवलपमेंट और वैष्णवी होम्स के ठिकानों पर भी छापे पड़े थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा ED ने हलका कर्मचारी मनोज अकेला के घर पर भी छापेमारी की थी। ED को प्रदीप यादव के साथ करीबी संबंध होने की सूचना मिली।

इसी सूचना के आलोक में ED ने उनके करीबी समझे जानेवाले सात लोगों के 13 ठिकानों पर छापा मारा था।

TAGGED:
Share This Article