Closing Works of the Financial Year: 30 मार्च को झारखंड सरकार के सभी कार्यालय खुले रहेंगे। चंपाई सरकार (Champai Government) ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 के क्लोजिंग कार्यों को निपटने के लिए यह निर्णय लिया है।
आदेश के अनुसार, इस दिन झारखंड सचिवालय (Jharkhand Secretariat) सहित वैसे सभी कार्यालय जहां शनिवार को अवकाश रहता है, खुले रहेंगे।
इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रविवार को Treasury कार्यालय भी खुला रहेगा।