राजधानी रांची में 29 सितंबर तक छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची में 29 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग (Weather Department) से मिली जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर तक हर दिन एक से दो बार हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) के आसार है।

अगले चार दिनों तक रांची में अधिकतम 31 degree और न्यूनतम 23 degree  तक तापमान बना रहेगा, वहीं पूरे राज्य में 25 और 26 सितंबर को Yellow Alert  मौसम विभाग ने जारी किया है।

इस दौरान पूरे राज्य में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात (Thunder And Thunderclap) की संभावना है। Ranchi में रविवार 25 सितंबर को 15 MM बारिश रिकार्ड की गई है।

Share This Article