Jharkhand IAS Transfer: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यक्रम में कोताही बरतने के आरोप में धनबाद के DC वरुण रंजन पर Transfer की गाज गिरी है। माधवी मिश्रा धनबाद की नई DC बनी हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निवर्तमान DC की कोताही के कारण मुख्यमंत्री Champai Soren तथा मुख्य सचिव लाल बियाक्त लुगा खियांगते प्रधानमंत्री को हेलीपैड पर सी-ऑफ (विदा) नहीं कर सके।
माधवी मिश्रा फिलवक्त प्रबंध निदेशक, झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के पद पर कार्यरत हैं। राज्य सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। वरुण रंजन को माधवी मिश्रा के स्थान पर तैनात किया गया है। मालूम हो कि माधवी मिश्रा ने अपनी ट्रेनिंग Dhanbad में ही पूरी की थीं।
डॉ बीला राजेश के बाद धनबाद की DC बनने वाली माधवी मिश्रा दूसरी महिला हैं। 2015 बैच की माधवी मिश्रा उत्तर प्रदेश के प्रतापगगढ़ जिले के इटौरी गांव की रहनेवाली हैं।
उनके परिवार में दो भाई तथा एक बहन IAS हैं। एक भाई IPS हैं। माधवी मिश्रा चारों भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं।