झारखंड में CNT Act खत्म करने की रची जा रही साजिश, CM चंपाई ने सदन में…

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Vidhan Sabha Budget: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) के सातवें यानी अंतिम दिन शनिवार को मुख्यमंत्री Champai Soren ने सदन को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में सीएनटी में धारा 49 को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। CNT Act खत्म हुआ तो आदिवासी मूलवासी खत्म हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वन अधिकार कानून में संशोधन करने जा रही है जिसका हमलोगों ने विरोध किया है। केंद्र को इसको लेकर पत्र भी लिखा है।

केंद्र सरकार ग्राम सभा को भी खत्म करने का प्रयास कर रही है। राज्य की इस दशा का जिम्मेवार भाजपा ही है। यह लोग केवल आदिवासी मूलवासी के विकास की बात करते हैं।

जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता है। कोयलांचल को लेकर भी एक संशोधन का बिल लाया है।केंद्र सरकार कोयलांचल से रैयतों का अधिकार खत्म करने जा रही है। केंद्र सरकार कोलांचल में लीज को लेकर नया नीति लाने जा रही है, जो रैयतों के लिए ठीक नहीं है। BJP को आदिवासियों के बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article