Hotwar Jail Hemant Soren: सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने होटवार जेल जाकर मुलाकात की है।
ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। किस मुद्दे पर क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी बाहर नहीं आ सकती है।
जैसा कि हम जानते हैं, बरियातू स्थित लैंड स्कैम मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बीते 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को अरेस्ट किया था।
उनके इस्तीफे के बाद 2 फरवरी को Champai Soren ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। शपथ लेने के बाद पहली बार वह हेमंत सोरेन से मिलने होटवार जेल गए थे।