चक्रधरपुर पहुंचे CM चंपई सोरेन, विधायक सुखराम उरांव के बेटे-बहू को दिया आशीर्वाद

चक्रधरपुर (Chakradharpur) के विधायक सह JMM जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव के ज्येष्ठ पुत्र सन्नी उरांव के विवाहोत्सव के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Champai Soren) ने शिरकत की और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

Central Desk
1 Min Read

CM Champai Soren Reached Chakradharpur: चक्रधरपुर (Chakradharpur) के विधायक सह JMM जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव के ज्येष्ठ पुत्र सन्नी उरांव के विवाहोत्सव के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Champai Soren) ने शिरकत की और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

प्रीतिभोज कार्यक्रम चक्रधरपुर के वनमालीपुर स्थित विधायक सुखराम उरांव के आवास परिसर में आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री Champai Soren शाम साढ़े चार बजे पहुंचे।

उनके साथ मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी, विधायक मिथिलेश ठाकुर, विधायक निरल पूर्ति, विधायक संजीव सरदार, विधायक बैद्यनाथ राम, विधायक दशरथ गागराई, विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत अन्य पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मुख्यमंत्री Champai Soren के वनमालीपुर पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस मौके पर कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, कोल्हान DIG अजय लिंडा, पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अन्नय मित्तल, पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, SDO रीना हांसदा, SDPO पारस राणा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधि व्यवस्था को लेकर Chakradharpur के पवन चौक से लेकर वनमालीपुर गांव जाने तक जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।

Share This Article