CM Champai Soren on Electricity : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने गत दिनों अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी।
ऊर्जा विभाग को इससे संबंधित प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था। अभी 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है। अनुमान यह है कि अब 18 लाख से बढ़ कर 30 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलेगी।
राज्य सरकार इस योजना पर करीब 2500 से तीन हजार करोड़ रुपये तक सब्सिडी ऊर्जा विभाग |(Department of Energy) को उपलब्ध कराएगी।
सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए झारखंड का निवासी होना चाहिए, जो उपभोक्ता प्रति माह 125 यूनिट या उसे कम बिजली की खपत करते है, केवल वही योजना का लाभ उठा सकते हैं, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता योजना के लिए पात्र हैं।