दिल्ली में 28 फरवरी को यंग इंडिया की रैली को CM चंपाई ने किया सपोर्ट, बोले…

Central Desk
1 Min Read

Young India Rally: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर 28 फरवरी को आयोजित यंग इंडिया रैली को समर्थन दिया है।

साथ ही कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में छात्र युवाओं का मुद्दा उनकी पार्टी का प्रमुख एजेंडा बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को बचाने के लिए छात्र-नौजवानों को आगे आना जरूरी है। हम छात्र नौजवानों की लड़ाई के साथ है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री Champai Soren से आज भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, आईसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ एवं छुटूराम महतो ने मुलाकात की और यंग इंडिया रैली के लिए समर्थन मांगा।

साथ ही आगामी Lok Sabha Elections में छात्र-युवाओं के एजेंडे पर इसके लिए यंग इंडिया चार्टर 2024 सौंपा।

Share This Article