CM Champai Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने कहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीतने देंगे। यह बहुरूपिया पार्टी है, जिसने डबल इंजन सरकार के नाम पर झारखंड के लोगों को ठगा है।
सोरेन शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया एवं पोटका में राज्य सरकार की ओर से खोले जाने वाले डिग्री कॉलेजों का शिलान्यास करने के बाद जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने राज्य के शैक्षणिक पिछड़ेपन के लिए पूर्ववर्ती BJP की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद कर दिए थे। हमारी सरकार अब छोटी-छोटी जगहों पर स्कूल-कॉलेज खोल रही है।
सीएम ने कहा कि राज्य की समृद्ध जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषाओं के विकास एवं संवर्धन के लिए अब प्राथमिक विद्यालयों से ही इन भाषाओं में पढ़ाई शुरू होगी।
संताली, मुंडारी, उरांव सहित जनजातीय भाषाओं के घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। राज्य में बंगाली तथा उड़िया भाषा की भी पढ़ाई प्राथमिक विद्यालयों से शुरू हो, यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के लिए पैसों की कमी होनहार विद्यार्थियों की राह में बाधा न बने, इसके लिए उनकी सरकार विद्यार्थियों को Guruji Credit Card योजना के माध्यम से मदद कर रही है। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा डिग्री हेतु 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।