रांची: झारखंड की हेमंत सरकार 29 दिसम्बर को अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करने वाली है।
राज्य के युवाओं को लॉकडाउन की मार से उबारने के लिए सरकार इसी दिन मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरू करने जा रही है।
इस योजना के तहत हेमंत सरकार बेरोजगारों को ऋण अनुदानित ब्याज दर पर उपलब्ध कराएगी।
इस योजना का एसटी,एससी व ओबीसी और अल्पसंख्यकों को भी लाभ मिलेगा।
इसके तहत 50 हजार से 25 लाख तक का ऋण लोगों को दिया जायेगा।
फिलहाल कल्याण विभाग इस योजना को लागू करने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।