80 CM एक्सीलेंट स्कूलों में एडमिशन के लिए आए 36,229 आवेदन, इतनी सीटों पर…

Central Desk
2 Min Read

CM Excellent Schools: राज्य में संचालित 80 जिलास्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों (Chief Minister Excellent Schools) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए शुक्रवार की शाम चार बजे तक 36,229 आवेदन प्राप्त हुए।

उत्कृष्ट विद्यालयों में 8,984 सीटों पर नामांकन का लक्ष्य निर्धारित था। उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड से आवेदन लिए गए थे।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब तक विभिन्न जिलों से 34,695 ऑफलाइन आवेदन आये हैं जबकि ऑनलाइन मोड से नामांकन के लिए 1534 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदन करने वाले बच्चे दिनांक 18 से 21 मार्च तक प्रवेश परीक्षा से संबंधित Admit Card प्राप्त कर सकेंगे। उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को आयोजित की जायेगी।

30 मार्च को प्रवेश से संबंधित पहली मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। एक अप्रैल से सात अप्रैल, तक विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा। आठ अप्रैल से उत्कृष्ट विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बढ़ाई गयी थी आवेदन की समय सीमा

राज्य के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया था। राज्य के सभी जिलों के उत्कृष्ट विद्यालयों में अपने बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावक दूर-दराज से पहुंच रहे थे।

अभिभावकों और बच्चों के उत्साह को देखते हुए समय सीमा को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया था।

उत्कृष्ट विद्यालयों में मिलती है निःशुल्क शिक्षा

राज्य के 80 जिलास्तरीय मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में निःशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाती है। सभी विद्यालय सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSC) से मान्यता प्राप्त है।

ये उत्कृष्ट विद्यालय स्मार्ट क्लास, खेल-कूद एवं तकनीकी कौशल प्रशिक्षण के साथ विज्ञान विषय के लैब, पुस्तकालय, प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक, Language Lab समेत कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

इन उत्कृष्ट स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनमें रचनात्मक, सामाजिक और भावनात्मक कौशल का भी विकास किया जाता है।

Share This Article