अधीक्षण अभियंता के खिलाफ पीई दर्ज करने के प्रस्ताव को CM हेमंत ने दी मंजूरी

आयकर विभाग ने हजारीबाग पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के आवास पर 22 नवंबर, 2022 को की गई तलाशी के दौरान कुल 406.28 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति मिली

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी (Zero Tolerance Policy) पर अमल करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार एक्शन में हैं।

इसी सिलसिले में उन्होंने रविवार को हजारीबाग पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) के विरुद्ध आयकर विभाग द्वारा आय से अधिक धनार्जन करने से संबंधित जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीई दर्ज करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

यह है मामला

आयकर विभाग (Income tax department) ने हजारीबाग पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह के आवास पर 22 नवंबर, 2022 को की गई तलाशी के दौरान कुल 406.28 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति मिली थी।

इसमें 17.13 लाख रुपये नकद, 170.15 लाख रुपये के गहने एवं बहुमूल्य धातु, 64 लाख रुपये बैंक खातों में जमा राशि और 155 लाख रुपये परिवार के नाम पर अचल संपत्ति के रूप में मिले थे, जिसे जब्त कर लिया गया था।

इस सिलसिले में प्रधान आयकर निदेशक (अन्वेषण) कार्यालय, पटना द्वारा तलाशी और जब्ती से संबंधित प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article