जेसोवा के दीपावली मेला में CM हेमंत सह-परिवार आमंत्रित, प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

News Alert
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से शुक्रवार को झारखंड आईएएस वाइफ एसोसिएशन (Jharkhand IAS Wife Association) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

उन्होंने JESOWA द्वारा राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले दीपावली मेला (Diwali Fair) में मुख्यमंत्री (CM) को सह-परिवार शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री (CM) से मुलाकात करने बालों में JESOWA की अध्यक्ष मिनी सिंह, उपाध्यक्ष नमिता सिंह, सचिव निक्की टोप्पो, संयुक्त सचिव प्रेरणा मेहता, कोषाध्यक्ष स्टेफी और कार्यकारिणी सदस्य रंजना कुमार और जया सिन्हा शामिल थीं।

Share This Article