CM हेमंत सोरेन ने फिर की झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया देने की मांग

News Update
1 Min Read

CM Hemant Again Demands Payment of Jharkhand: शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री Hemant Soren ने एक बार फिर से राज्य का बकाया केंद्र से देने की मांग की है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि आज गृह मंत्री, कल प्रधानमंत्री (Prime Minister) झारखंड आ रहे हैं।

मैं पुनः उनसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि हम झारखंडियों का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये हमें लौटा दें।

भाजपा के सांसद भी करें मदद

हेमंत सोरेन ने लिखा है कि झारखंड एवं झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि अत्यंत आवश्यक है।

मैं भाजपा के साथियों, खास कर के सांसदों से भी अपील करूंगा कि वे हम झारखंडियों (Jharkhandis) के इस बकाया को दिलाने में हमारी मदद करें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article