सीएम हेमंत सोरेन ने आयुष चिकित्सकों के लिए “गतिशील सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना” को दी स्वीकृति

Central Desk
1 Min Read

रांची : स्वास्थ्य विभाग के अधीन झारखंड राज्य आयुष स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के आयुष चिकित्सकों को गतिशील सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना से संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को स्वीकृति दे दी है।

अब इस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति ली जाएगी। गौरतलब है कि आयुष चिकित्सकों को गतिशील सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना के तहत वार्षिक व्यय भार लगभग 1,08,01,680/- (एक करोड़ आठ लाख एक हजार छः सौ अस्सी) रुपये पड़ेगा।

Share This Article