CM हेमंत सोरेन ने बुलाई झारखंड कैबिनेट की बैठक, महंगाई भत्ता को लेकर…

बैठक में राज्य कर्मियों व पेंशनभोगियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है

News Update
1 Min Read

रांची: प्रोजेक्ट भवन (Project Building) स्थित सभागार में झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) की बैठक 17 अप्रैल को होगी।

शाम 4 बजे होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने की संभावना जताई जा रही है।

बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (Cabinet Secretariat and Monitoring Department) ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है। सभी विभागों से प्रस्ताव मांगा गया है।

4 फीसदी महंगाई भत्ता देने का मामला

बैठक में राज्य कर्मियों व पेंशनभोगियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है।

इस वित्तीय वर्ष की यह पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले 6 अप्रैल को ही राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन मंत्री जगरनाथ महतो के असामयिक निधन की वजह से स्थगित कर दी गई।

Share This Article