रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार से शुरू हो रहे रमजान की मुबारकबाद दी है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से समस्त राज्यवासियों का बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि एदारा ए शरिया झारखंड की बैठक शनिवार को रमजानुल मुबारक के चांद को लेकर डोरंडा दरगाह परिसर में हुई।
इसकी अध्यक्षता हज़रत मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली ने की और संचालन एदारा ए शरिया के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी ने किया। बैठक में निर्णय किया गया कि चांद की तस्दीक हो गयी है।
इसलिए तीन अप्रैल से पहला रोजा शुरू होगा।