रांची: CM हेमंत सोरेन ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में अद्वितीय योगदान देने वाले समस्त शिल्पकार (the architect) कामगार (worker) और श्रमिक भाइयों-बहनों को अनेक-अनेक आभार, धन्यवाद और जोहार।