रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) का गुरुवार को अंतिम दिन है।
बजट सत्र की कार्यवाही के समापन के एक दिन पहले बुधवार तक नियोजन नीति और 1932 के खतियान पर मुख्यमंत्री (PM) हेमंत सोरेन कुछ नहीं बोले।
इसके विरोध में BJP विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया।
हंगामे के बीच सीएम ने पूछ…
हंगामे के बीच CM ने भाजपा विधायकों से पूछा कि आप 60-40 के समर्थक हैं या 1932 के समर्थक।
जवाब में BJP MLAs ने कहा कि 1932 के। तब सीएम ने कहा कि मुंह में राम और बगल में छुरी।
अगर 1932 के समर्थक हैं तो कोर्ट कचहरी क्यों करते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि हमारी बारी आएगी तो जरूर बोलेंगे।
दिल्ली में लोकसभा को सत्ता पक्ष ने कर रखा है हाईजैक
CM ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब सत्ता पक्ष के लोगों ने ही लोकसभा को हाईजैक (Hijack) कर रखा है।
यहां विपक्ष के लोग उसी चीज को दोहरा रहे हैं। इनके पास ना विषय है, ना मुद्दा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को सदन में वीडियोग्राफी (Videography) की गई है।
इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। रामभक्त को कपड़े फाड़ कर सिद्ध करना पड़ रहा है। भगवान, ईश्वर, अल्लाह सबको देख रहा है।
इस दौरान विपक्ष की तरफ से शोर-शराबा होता रहा। उनको लगता है कि सवालों से हम घिर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।
मैं हर सवाल का जवाब दूंगा। CM ने कहा कि मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि तपोवन मंदिर परिसर (Tapovan Temple Complex) में सुंदरीकरण का काम नहीं हुआ था।
जानकारी मिलते ही हमने पहल की और भाजपा विधायक सीपी सिंह के साथ जाकर उसका शिलान्यास किया। हमने यह काम कर दिया, लेकिन कोई शोर-शराबा नहीं किया।