न्यूज़ अरोमा रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद रांची स्थित मलार कोचा (वार्ड- 37) में छूटे हुए लोगों का आधार और राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। इसके लिए मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री को उपायुक्त ने अवगत कराया कि राशन व आधार कार्ड उपलब्ध कराने के लिए खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही, मलार कोचा के योग्य लाभुकों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित भी किया जा रहा है।
100 परिवार के पास नहीं है आधार व राशन कार्ड
मुख्यमंत्री से वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि मलार कोचा के लोग राशन और आधार कार्ड से वंचित हैं। मलार टोला की शीतल देवी के पास आधार व राशन कार्ड नहीं है। जिंदगी बमुश्किल गुजर रही है।
कम से कम 100 ऐसे परिवार हैं, जिनके पास आधार या राशन कार्ड नहीं है। मामले की जानकारी के उपरांत मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेकर सभी परिवारों को उचित मदद एवं सरकारी अधिकारों से जोड़ते हुए सूचित करने का निदेश उपायुक्त को दिया था।