CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू से ED आज करेगी पूछताछ

ED ने पिंटू को 16 जनवरी की सुबह 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल ऑ़फिस में उपस्थित होने को कहा है।

News Aroma Media
1 Min Read

Jharkhand ED Summon: अवैध खनन मामले में मंगलवार को CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ED की पूछताछ होनी है। ED ने पिंटू को 16 जनवरी की सुबह 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल ऑ़फिस में उपस्थित होने को कहा है। अभिषेक प्रसाद की नियुक्ति कार्मिक विभाग से हुई है। कैबिनेट के फैसले से वे भी आच्छादित होते हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति मंगलवार को होती है, तो इस संबंध में ED से सरकार के स्तर पर पत्र प्रेषित किया जा सकता है। इस मामले में अबतक सिर्फ पूर्व विधायक पप्पू यादव का ही बयान दर्ज हो पाया है।

Share This Article