CM Soren on Rajeshwariben Death: CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बहन राजेश्वरीबेन (Rajeshwariben) के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री सोरेन ने X पोस्ट में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी की बहन राजेश्वरीबेन के निधन का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।