CM हेमंत सोरेन ने 2550 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- वादे पूरा कर रही सरकार

News Aroma Media
5 Min Read

रांची : मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार को 2550 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटा।

इसके तहत पंचायती राज, राजस्व, वित्त एवं खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण (Appointment Letter Distribution) किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार इतनी संख्या में एक साथ युवाओं को नियुक्ति राज्य सरकार कर रही है।

CM हेमंत सोरेन ने 2550 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- वादे पूरा कर रही सरकार-CM Hemant Soren handed over appointment letters to 2550 youths, said- the government is fulfilling its promises

44 निम्न वर्गीय लिपिकों को नियुक्ति पत्र सौंपा

इससे पहले भी कई युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कि सरकार बनने से पहले जो वादे किए गए, उसे सरकार पूरा कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 1633 सचिव एवं राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में 707, वित्त विभाग में 166 और खाद्य आपूर्ति विभाग में 44 निम्न वर्गीय लिपिकों (Lower Class Clerks) को नियुक्ति पत्र सौंपा।

मुख्यमंत्री ने नव नियुक्तों (Newly Appointed) से कहा कि सरकार के अंग के रूप में आपके जुड़ने से व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और सरकारी कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता तथा प्रभावशीलता बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री ने समारोह के मंच से ऐलान किया कि सरकार हर वर्ष चयनित होने वाले पांच आदर्श पंचायतों के पंचायत सचिवों को पूरे परिवार के साथ विदेश दौरा कराएगी।

CM हेमंत सोरेन ने 2550 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- वादे पूरा कर रही सरकार-CM Hemant Soren handed over appointment letters to 2550 youths, said- the government is fulfilling its promises

मुख्यमंत्री ने कहा…

उन्होंने पंचायत सचिवों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप अपने पंचायत के सिर्फ पंचायत सचिव ही नहीं, बल्कि उसके BDO- CO DC-SPसब कुछ हैं। आप ऐसा कार्य करें कि आपकी पंचायत पूरे राज्य और देश के लिए मिसाल बन सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान हालात और अनेकों चुनौतियों के बाद भी नई पीढ़ी को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता (Highest Priority) है, चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित। इसी कड़ी में बड़े पैमाने पर सरकारी और निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से व्यवसाय करने के इच्छुक युवाओं को सरकार अनुदान आधारित ऋण उपलब्ध करा रही है।

CM हेमंत सोरेन ने 2550 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- वादे पूरा कर रही सरकार-CM Hemant Soren handed over appointment letters to 2550 youths, said- the government is fulfilling its promises

पंचायतों को बेहतर से बेहतर बनाने का लें संकल्प

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि ग्रामीण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में पंचायतों के सशक्तिकरण से गांव की सरकार मजबूत बनेगी।

इसमें पंचायत सचिवों की अहम जिम्मेदारी होगी। पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों को सहयोग करने के लिए आपको नियुक्त किया जा रहा है।

ऐसे में पंचायतों को बेहतर से बेहतर बनाने का संकल्प लें। इसके अलावा पंचायतों के आधुनिकीकरण की दिशा में भी सरकार आगे बढ़ रही है ।

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने कहा कि हमारी सरकार जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा कर रही है। सरकार की योजनाएं लोगों को मिले, इसके लिए हम सभी को मिलजुल कर काम करना होगा।

उन्होंने नवनियुक्त पंचायत सचिवों को कहा कि आपकी यह जिम्मेदारी सरकार और जनता के साथ परिवार के प्रति भी है। ऐसे में अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करें।

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। क्योंकि, इतने बड़े पैमाने पर युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

CM हेमंत सोरेन ने 2550 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- वादे पूरा कर रही सरकार-CM Hemant Soren handed over appointment letters to 2550 youths, said- the government is fulfilling its promises

बैंक और पोस्ट ऑफिस समेत कई और दफ्तर भी होंगे

उन्होंने कहा कि गांव के विकास में पंचायत सचिवों की अहम भूमिका है। आप अपने कार्यों से पंचायतों की तस्वीर बदल सकते हैं। ऐसे में आपको जो जिम्मेदारी दी जा रही है उसे निष्ठा पूर्वक निभाएं।

मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) ने कहा कि सरकार पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है। इस सिलसिले में सभी पंचायतों में ई- पंचायत ऑफिस खोलने की प्रक्रिया चल रही है।

यहां Common Service Center के अलावा बैंक और पोस्ट ऑफिस (Bank and Post Office) समेत कई और दफ्तर भी होंगे। ई -पंचायत ऑफिस को प्रभावी एवं फंक्शनल बनाने में पंचायत सचिवों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।

Share This Article