CM Hemant Soren Held a Meeting: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आज प्रोजेक्ट भवन में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट और नई योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में आगामी वित्तीय जरूरतों और नई योजनाओं के अतिरिक्त दायित्वों की पूर्ति पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश देते हुए राज्य की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने नए बजट (New Budget) को समयबद्ध तरीके से तैयार करने और राज्य की विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
नए मंत्रिमंडल की जल्द होगी घोषणा
बताते चले हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आशंका जताई जा रही है कि CM हेमंत सोरेन 5 दिसंबर को अपनी नई सरकार में मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं।