Hemant Soren At Arvind Kejriwal’s Residence: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर आज मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान दोनों नेताओं ने देश के राजनीतिक परिदृश्य और झारखंड में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा की।
अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की तारीफ
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन के संघर्ष और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “हेमंत सोरेन को जिस तरह से जेल में डाला गया उसके बावजूद उन्होंने बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ा और उसमें शानदार जीत हासिल की।
जिस तरह से राजनीतिक दबावों और चुनौतियों का सामना किया और झारखंड में मजबूती से चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाई, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।”
केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कहते हुए सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के आगमन पर आभार व्यक्त किया।
उन्होंने आगे कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले पांच साल झारखंड के लिए शुभ हों और हेमंत सोरेन झारखंड के विकास कार्यों को इसी तरह आगे बढ़ाते रहें।”
28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में नई सरकार का गठन 28 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित INDIA गठबंधन के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।