CM हेमंत सोरेन ने किया विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास

Central Desk
1 Min Read

गोड्डा: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र राजाभिठा प्रखंड के स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और कुछ योजनाओं का शुभारंभ किया।

सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम से तकरीबन 1 घंटा लेट से पहुंचे मुख्यमंत्री का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया, जिसमें भवन प्रमंडल जिला परिषद खनिज फाउंडेशन पथ निर्माण जेएसपीएल सहित कई योजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय सांसद विजय हसदा, मुख्यमंत्री के सचिव पंकज मिश्रा सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने प्रधानी पट्टा, चौकीदार एवं लिपिक को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया।

ऊर्जा विभाग के तहत इस क्षेत्र के लोगों को सुचारू विद्युत वितरण के लिए 33/11 केवी सब स्टेशन का भी शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने डीएमएफटी फंड से लोहे की कढ़ाई का वितरण भी किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

अवसर पर उपायुक्त मोर सिंह यादव, एसपी वाईएस रमेश सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share This Article