CM हेमंत सोरेन ने हैदराबाद में इलाज करा रहे विधायक का जाना हालचाल

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित एचसीएएच सुविता पुनर्वास केंद्र पहुंचकर सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी तथा अन्य परिजनों से भी मुलाकात की।

बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने विधायक इंद्रजीत महतो के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन उनकी धर्मपत्नी को दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक इंद्रजीत महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष से सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो अस्वस्थ चल रहे हैं। उनका इलाज हैदराबाद के एचसीएएच सुविता पुनर्वास केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।

Share This Article