Hemant Soren in High Court: मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट के विधायक Hemant Soren की क्रिमिनल रिट पर हाइब्रिड मोड में सुनवाई हुई।
हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अरुण कुमार राय की बेंच में देर तक दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। कल भी इस मामले में सुनवाई जारी रहेगी।
हेमंत सोरेन की ओर से देश के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल और हाई कोर्ट के अधिवक्ता Piyush Chitresh ने बहस की। ED की ओर से ASGI एस वी राजू ने बहस की।