CM हेमंत सोरेन ने CPI (M) नेता वृंदा करात से की मुलाकात

News Update

CM met Vrinda Karat: कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री Hemant Soren ने आज मंगलवार को CPI (M) नेता वृंदा करात से शिष्टाचार मुलाकात भेंट की। इस दौरान हेमंत सोरेन ने वृंदा करात (Vrinda Karat) का पुष्प गुच्छक देकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर तस्वीर साझा कर दी।

Categories
Share This Article