रांची: झारखंड के लातेहार जिले में उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद होने वाले डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को रातू स्थित टेंडर ग्राम झारखंड जगुआर मुख्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई।
राजेश कुमार मंगलवार को नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची सांसद संजय सेठ, डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी आनंद लाटकर, एवी होमकर सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारियों ने राजेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को लातेहार जिले के सलैया जंगल में सुरक्षाबलों की झारखंड जनमुक्ति परिषद( जेजेएमपी) के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी।
इसमें एक उग्रवादी मारा गया था। साथ में( डिप्टी कमांडेंट) उप-समादेष्टा -सह- असाल्ट प्रभारी राजेश कुमार शहीद हो गए थे।