CM Hemant Soren Offered Prayers at Lugu Buru Ghanta Bari: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आज बोकारो के लुगू बुरु घांटा बाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लुगू बाबा और लुगू आयो (Lugu Baba and Lugu Ayo) का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। उन्होंने कहा 23 नवंबर से फिर से हम मिलकर सोना झारखंड के निर्माण में मजबूती से लग जाएंगे।
कार्तिक पूर्णिमा पर लगता है अंतरराष्ट्रीय मेला
बता दें कि लुगू बुरु घांटा बाड़ी का दोरबारी चट्टान संताल समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां संताल जनजाति के लोग अपने पूर्वज लुगु बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके अवशेषों के दर्शन करके धन्य होते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां दो दिन का अंतरराष्ट्रीय मेला (International Fair) लगता है, जिसमें देश-दुनिया से संताल समाज के लोग आते हैं। वर्ष 2018 में रघुवर दास की सरकार ने लुगु बुरु मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया था। तब से हर साल इस मेला में मुख्यमंत्री शामिल होते हैं।