बेरमो (बोकारो): चीफ मिनिस्टर (Chief Minister) हेमंत सोरेन दिवंगत जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार (Funeral) में शामिल होने उनके पैतृक गांव बोकारो के भंडारीदह पहुंच चुके हैं।
उनके साथ विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो भी घर गए हैं।
दिवंगत मंत्री (Late Minister) के घर पहुंचे सीएम ने परिजनों से कहा, चिंता ना करें, हम हैं।
ये भी पढ़ें : Jagarnath Mahto Death LIVE Update : अंतिम संस्कार के लिए निकली जगरनाथ महतो ‘टाइगर’ की शव यात्रा
फुसरो की सभी दुकानें बंद रहीं
जगरनाथ महतो के निधन पर पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है। इसमें व्यवसाई वर्ग भी शामिल है।
फुसरो की सभी दुकानें बंद रहीं। युवा व्यवसायी संघ ने शोक सभा की। B.Ed College मैदान को श्रद्धांजलि सभा स्थल बनाया गया है।
CM हेमंत सोरेन दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के घर पहुंचे pic.twitter.com/uGpvnR07g3
— News Aroma (@NewsAroma) April 7, 2023