CM Hemant Soren Replied to ED Letter : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने उन्हें एड की ओर से लिखे गए पत्र का जवाब दे दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को हेमंत पत्र का लेकर CM सचिवालय का ED ऑफिस पहुंचा।
पत्र में क्या लिखा है, इस बारे में कर्मी ने कुछ बताने से साफ मना कर दिया।
ED ने उपस्थित होने के लिए भेजा था पत्र
गौरतलब है कि ED ने CM को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया है। इन पांच दिनों में दो दिन के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा गया था।
चेतावनी भी दी गई थी कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आए तो ED खुद उनके पास पहुंचेगी।