CM हेमंत सोरेन ने दिया ED के पत्र का जवाब, लेटर लेकर सचिवालय कर्मी पहुंचा…

CM Hemant Soren Replied to ED Letter : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने उन्हें एड की ओर से लिखे गए पत्र का जवाब दे दिया है।

News Aroma Media
1 Min Read

CM Hemant Soren Replied to ED Letter : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने उन्हें एड की ओर से लिखे गए पत्र का जवाब दे दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को हेमंत पत्र का लेकर CM सचिवालय का ED ऑफिस पहुंचा।

पत्र में क्या लिखा है, इस बारे में कर्मी ने कुछ बताने से साफ मना कर दिया।

CM हेमंत सोरेन ने दिया ED के पत्र का जवाब, लेटर लेकर सचिवालय कर्मी पहुंचा… - CM Hemant Soren replied to ED's letter, secretariat employee reached with the letter…

ED ने उपस्थित होने के लिए भेजा था पत्र

गौरतलब है कि ED ने CM को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया है। इन पांच दिनों में दो दिन के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने का कहा गया था।

चेतावनी भी दी गई थी कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आए तो ED खुद उनके पास पहुंचेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article