CM हेमंत सोरेन ने अजमेर शरीफ भेजी चादर, मांगी अमन-चैन के लिए दुआ

Central Desk
1 Min Read

रांची : झारखंड विधानसभा परिसर में गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन और विधायक इरफान अंसारी की अध्यक्षता में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के लिए चादर विदा किया गया।

साथ ही राज्य की सुख-समृद्धि, खुशहाली और अमन-चैन के लिए दुआ करने को कहा गया।

इस मौके पर विद्यायक बंधु तिर्की, युवा झारखंड के संरक्षक शप्पू आलम, सचिव अरशद कुरैशी, डोरंडा महापंचायत के सचिव रिजवान अंसारी, मौलाना शोएब रजा, मौलाना हाफिज अशरफुल, खलीमुल गद्दी, राजू मल्लिक, शकील चौधरी और अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article